सीईओ जिला पंचायत ने सचिव को किया निलंबित

उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने राजेन्द्र प्रताप द्विवेदी, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत पनपथा, अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बचहा जनपद पंचायत मानपुर को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मानपुर नियत किया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
विदित हो कि जनपद पंचायत मानपुर में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान सचिव राजेन्द्र प्रताप द्विवेदी, ग्राम पंचायत पनपथा अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बचहा की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाई गई। जिस पर प्रगति न होने के संबंध में पूंछे जाने पर श्री द्विवेदी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान ही अधोहस्ताक्षरकर्ता से अभद्रता की गई । इसके साथ श्री द्विवेदी मीटिंग छोडकर बाहर चले गये व कुछ समय बीतने के बाद श्री द्विवेदी द्वारा 20-25 स्थानीय गुण्डों को इकट्ठा कर जनपद पंचायत मानपुर कैम्पस का घेराव करते हुए जनपद पंचायत के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया गया साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। श्री द्विवेदी का शासकीय सेवक होते हुए इस प्रकार का कृत्य किया जाना शासकीय सेवा नियम के विपरीत है।
What's Your Reaction?






