हादसे के हफ्ते भर बाद अर्टिका की हुई पहचान
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत खलेसर निवासी गुलाम मोहम्मद (पिता – स्व.शेख रज़्ज़ाक),उम्र लगभग 65 वर्ष, की कौड़िया में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, इस घटना में चार पहिया वाहन घटना कारित कर मौके से भाग गया था।
खबर है कि इस घटना में अर्टिका वाहन शामिल रही है जिसकी पहचान हो गई है।यह घटना 10 जून की बताई जाती है, जब मृतक गुलाम मोहम्मद अपनी दोपहिया वाहन से खलेसर से कौड़िया की ओर जा रहे थे। रास्ते में गडारी मोहल्ले के समीप एक तेज़ रफ्तार व अनियंत्रित अर्टिका वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त अर्टिका वाहन कैद हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन की पहचान की। खास बात यह है कि घटना के बाद वाहन की मरम्मत भी कराई गई, जिससे यह पहचानना कठिन हो गया कि यह वही वाहन है जिससे हादसा हुआ था।खबर है कि जल्द चंदिया पुलिस उक्त अर्टिका वाहन को जपत कर सकती है। परिजन हादसे के बाद से ही गहरे सदमे में हैं। घर में मातम पसरा है और मृतक के बेटे-बेटियों की हालत रो-रोकर खराब है।
परिजनों को यह भी दुख है कि हादसे के बाद अगर चालक मृतक की मदद करता तो निश्चित ही गुलाम मोहम्मद की जान बच सकती थी। यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि सड़क हादसों में असमय जान जाना परिवारों के लिए कितना गहरा घाव छोड़ जाता है। साथ ही, हादसे के बाद बिना मदद किए मौके से भाग जाना केवल गैरकानूनी ही नहीं, बल्कि मानवीयता पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
What's Your Reaction?