आबकारी विभाग के 3 अधिकारी निलंबित, एक करोड़ 84 लाख की फर्जी बैंक गारंटी लगाकर शराब ठेका देने का मामला
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जी बैंक गारंटी लगाकर शराब का ठेका देने का मामला सामने आया है. इस तरह की घटना सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाह पूर्ण रवैया अपनाने को लेकर अधिकारियों पर गाज गिरी है. विभाग ने 2 सहायक आबकारी अधिकारी और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने सहायक आबकारी अधिकारी सुदीप तोमर, ओमप्रकाश जामोद और आबकारी उपनिरीक्षक सीमा कसिसिया को निलंबित कर दिया है. लालघाटी ग्रुप की दो दुकानों को उच्चतम बोली लगाकर मेहता एंड राठौर एसोसिएट्स ने हासिल किया था. एक करोड़ 84 लाख की फर्जी बैंक गारंटी लगाया गया था.
Source: online.
What's Your Reaction?