धार का पुलिसकर्मी इंदौर में पकड़ाया, यूनिवर्सिटी में नौकरी के नाम पर मांगी थी घूंस, मोटी रकम लेते हुए ट्रेप
इन्दौर। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने धार के पुलिसकर्मी ईश्वर योगी को 1,50,000 लेते हुए पकड़ा है। बताया जाता है कि इंदौर यूनिवर्सिटी में भर्ती के लिए उसने युवक से रिश्वत मांगी थी।लोकायुक्त को जानकारी मिलने के बाद आरक्षक को ट्रैप कर लोकायुक्त कार्यालय लाकर कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त डीएसपी श्री प्रवीण बघेल के मुताबिक योगेश पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी 91-अरण्य नगर स्कीम नंबर 78 में रहता है। उसने बताया कि उसका संपर्क ईश्वर नाथ योगी से हुआ था। जिसने अपना परिचय 34 वी वाहिनी, बी कंपनी धार में होना बताया था। योगेश ने बताया था कि वह बेराजगार है। उसे नौकरी की जरूरत है। इस मामले में ईश्वर योगी ने उसे यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार या ssc exam से नौकरी लगाने के ऐवज में 8 लाख रुपये में दिलाने की बात की थी। मामले में पीड़ित ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। जिसमें पहली किश्त मंगलवार को 1,50,000 रूपये देना फिक्स हुई थी। इसमें एक टीम बनाकर आरक्षक को ट्रेप करलिया गया है।
What's Your Reaction?