श्रम विभाग के इंस्पेक्टर ने निजी स्कूल संचालक से मांगी डेढ़ लाख की रिश्वत, पहली किश्त 80 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
खरगोन। श्रम विभाग कार्यालय पर श्रम निरीक्षक सपन गोरे को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त इंदौर की टीम ने गिरफ्तार किया। श्रम विभाग के निरीक्षक सपन गोरे ने बड़गांव स्थित निजी स्कूल के संचालक आदित्य से कोरोना काल के दौरान कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की अनियमितता के चलते एक लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत आदित्य ने लोकायुक्त इंदौर एसपी को की थी। जिसको लेकर लोकायुक्त डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने कार्यालय पर श्रम निरीक्षक को रंगे हाथों धर दबोचा। डीएसपी आरोपी को शहर के सर्किट हाउस पर लेकर पहुंचे है। जहां पर लोकायुक्त इंदौर द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
वही लोकायुक्त डीएसपी सन्तोषसिंह भदौरिया ने बताया कि एक निजी स्कूल के संचालक आदित्य से श्रम निरीक्षक सपन गोरे ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। जिसकी की शिकायत लोक आयुक्त इंदौर को की थी। जिस पर श्रम निरीक्षक सपन गोरे को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते श्रम कार्यालय पर रंगे हाथों पकड़ा गया। मामले में आगामी करवाई जारी है।
What's Your Reaction?