जिले में जल अभिषेक अभियान का संचालन समाजिक एवं जन सहभागिता से किया जाएगा - कलेक्टर
उमरिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर पूरे प्रदेश की भांति उमरिया जिले में भी जल अभिषेक अभियान का संचालन समाज , जनप्रतिनिधि, व्यवसायी , शासकीय अमले , मीडिया से जुड़े लोगों के सहयोग से संचालित किया जाएगा, इसके साथ ही व्यापारियों तथा, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, शासकीय उपक्रमों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 100 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जल अभिषेक अभियान के तहत बनाएं जानें वाले अमृत सरोवर के तैयारियों के संबंध में समय सीमा की बैठक में निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों के निर्माण के लिए उपयुक्त जगह का चयन किया जाए। कैचमेंट एरिया के अवरोध हटाए जाए, जिससे अधिक से अधिक जल इन संरचनाओं में संग्रहित हो सके।
कलेक्टर ने जिले में निर्माण कार्य से जुडे़ संविदाकारों से भी तालाब निर्माण मे सहयोग देने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपंचायत इला तिवारी, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, कार्यपालन ंयंत्री जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, पीआईयू, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एमपीआरडीसी, एसईसीएल, उप संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी वन, नेशनल पार्क तथा वन विकास निगम, अंजनी मिश्रा के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने पुष्कर धरोहर योजना के तहत पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार तथा उपयुक्त स्थलों पर जल संरक्षण से संबंधित संरचनाएं यथा कंटूर रेंच, खेत तालाब, चेक डेम, स्टॉप डेम, कलकुलेशन तालाब, रिचार्ज शाप्ट, नदी पुर्नजीवन के कार्य किए जायेंगे। ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग सहित निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त स्थलों का चयन कर डीपीआर तैयार करनें के निर्देश दिए है।
What's Your Reaction?