रानी दुर्गावती भवन से प्रारंभ होगी जन जातीय गौरव रथ यात्रा
जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम डगडौआ में 15 नवंबर को
उमरिया। सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी ने बातया कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय गौरव रथयात्रा 11 नवंबर को 11.30 बजे रानी दुर्गावती भवन उमरिया (जिला मुख्यालय) से प्रारंभ होगी जो उमरिया निगहरी-बिलासपुर- चंदिया से मानपुर होते हुए पाली विकास खण्ड के गांवों से गुजरते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल ग्राम डगडौआ में भगवान बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचेगी जहां पर कार्यक्रम का समापन होगा।
उन्होने बताया कि 15 नवंबर को प्रातः 9 बजे से ग्राम डगडौआ विकास खण्ड करकेली जिला उमरिया में भगवान बिरसा मुण्डा की दिव्य प्रतिमा के समक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का पूजन, जनजातीय समुदाय के धार्मिक मुखिया सहित ख्याति प्राप्त जनजातीय कलाकारों का सम्मान, जनजातीय मेधावी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों का सम्मान, धरत आबा, पीएम जनमन एवं आदि कर्मयोगी अभियान के हितग्राहियों का सम्मान, सिकल सेल एनिमिया एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जॉच किये जायेंगे। राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भूतपूर्व जनप्रतिनिधि, , सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनजातीय समुदाय के मुखिया, पण्डा, पुजारा, शिल्पकार, कलाकार, खेल प्रतिभाएँ अन्य ख्याति प्राप्त व्यक्ति, स्वतंत्रता संग्राम / सेना / पुलिस में शहीदों के परिजन, आदि कर्मयोगी के मास्टर ट्रेनर्स एवं पत्रकार, छात्र/छात्राएँ सहभागी होंगे।
What's Your Reaction?