कमिश्नर ने फुटबॉल क्रांति कप का किया शुभारंभ

Aug 5, 2023 - 06:43
 0  66
कमिश्नर ने फुटबॉल क्रांति कप का किया शुभारंभ

उमरिया।  जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा फुटबॉल क्रांति कप का शुभारंभ किया गया । कमिश्नर ने माता बिरासिनी के तैल चित्र की पूजा अर्चना की इसके बाद रिबन काट कर फुटबॉल को किक मारते हुए फुटबॉल क्रांति कप का शुभारंभ किया ।


          कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि यह केवल खेल नही है इस खेल को क्रांति कहने का आशय यह है की  फुटबाल के बहाने हम अपने युवाओं को समाज की राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़े । युवा इस क्रांति के माध्यम से कम से कम समय मे ज्यादा से ज्यादा परिणाम सामने आए हमारे युवा न केवल फुटबॉल खेले बल्कि अपने रोजगार के लक्ष्य को प्राप्त करे ।  श्री शर्मा ने कहा की आज 100 से अधिक देश फुटबॉल खेलते है और हमारे यहां क्रिकेट खेलने की होड़ लगी हुई है, जबकि क्रिकेट दो दर्जन देश भी नही खेलते।  फुटबॉल के माध्यम से हमारे युवा नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल तक पहुच सकते है और  इस माध्यम से उन्हें अच्छे रोजगार की भी प्रप्ति हो सकती है।
          शुभारंभ के अवसर पर वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 10 के मध्य मैच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 10 ने 2-1 से जीत हासिकल की ।  प्रतियोगिता का फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सी ई ओ इला तिवारी, तहसीलदार दिलीप सोनी, पाली नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी,  खेल प्रशिक्षक नेशनल प्लेयर रईस अहमद एवं अधिकारी मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow