5 लाख की घूस लेते रेल अफसर गिरफ्तार, घर में मिले 50 लाख कैश

Sep 14, 2023 - 02:14
 0  583
5 लाख की घूस लेते रेल अफसर गिरफ्तार, घर में मिले 50 लाख कैश

घर में मिले 50 लाख कैश सीबीआई ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) केसी जोशी को मंगलवार की शाम 5 लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गोरखपुर में दबोच लिया. CBI ने यह कार्रवाई रेलवे को सामग्री आपूर्ति करने वाली एक फर्म के संचालक की शिकायत पर की. CBI ने उनके नोएडा स्थित घर पर छापा मार कर 50 लाख रुपये की नगदी बरामद की है.

          रेलवे को सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म सूक्ति एसोसिएट के प्रोपराइटर अलहदादपुर गोरखपुर के रहने वाले प्रणव त्रिपाठी ने घूस मांगे जाने की शिकायत सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच, लखनऊ के एसपी से 9 सितंबर को की थी. उन्होंने बताया था कि सूक्ति एसोसएटि जेम पोर्टल पर पंजीकृत है और फर्म को एक ठेका मिला है, जिसकी वैधता 15 जनवरी 2024 तक है. प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ने उनकी फर्म का जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए लिख दिया है. मंगलवार शाम को प्रवण रुपये लेकर केसी जोशी के बंगले पर पहुंचे. इसी दौरान रुपये लेते रंगे हाथ सीबीआई टीम ने उन्हें दबोच लिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow