ठेकेदार के द्वारा जगह जगह अवैध शराब बेचवाई जा रही, आबकारी विभाग बना मूक

Jul 26, 2023 - 10:45
 0  45
ठेकेदार के द्वारा जगह जगह अवैध शराब बेचवाई जा रही, आबकारी विभाग बना मूक

उमरिया।  मानपुर मुख्यालय स्थित कम्पोजिट शराब दुकान जो विनय कुमार त्रिपाठी के नाम से संचालित है यहां से खुलेआम देसी एवं विदेशी मदिरा की अवैध पैकारी का खेल धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है सूत्रो से खबर मिल रही है की आबकारी विभाग की मैडम की कृपा से लाइसेंसी मदिरा दुकान के ठेकेदार द्वारा जनपद क्षेत्र के 50 से अधिक जगह निजी वाहनों के माध्यम से शराब पहुंचा कर अवैध रूप से बेचवाने का कार्य किया जा रहा है और क्षेत्र का युवा सहज रूप से अपने गांव घर में ही उपलब्ध इस नशे की गिरफ्त में पड़कर गुमराह हो कर नसे में लिप्त हो रहा है जिससे आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अनचाहे हादसों में भी आए दिन इजाफा हो रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।  आबकारी विभाग के मैडम की छत्रछाया में जगह जगह अवैध रूप से शराब बिक रही है इसके पहले भी अवैध रूप से शराब बेचने वालों से आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विजय सिंह के द्वारा महीने में पैसा लिया जाता था जिसकी जानकारी उमरिया जिला के पूर्व कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव को लगने पर विजय सिंह को सस्पेंड करते हुए जांच की गई थी, वही रवैया अब मानपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा फिर से चालू है, जिसके वजह से क्षेत्र में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव गांव मे शराब बेचवाई जा रही है लेकिन पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है 
           इतना ही नहीं यहां की लाइसेंसी शराब दुकान के खुलने और बंद होने का भी कोई निश्चित समय नहीं है रात के 12:30 बजे तक यहां की उक्त शराब दुकानें खुली रहती हैं और सुरा प्रेमियों को प्रिंट रेट से ज्यादा रेट में शराब बेचने का काम लाइसेंसी शराब दुकान मानपुर से किया जाता है इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रदेश भर में शराब के अवैध बिक्री और कारोबार पर प्रतिबंध लगाने हेतु संचालित सभी आहातों को बंद करवाया गया है।

           इतना ही नहीं दुकान से बिक्री की जाने वाली देसी और विदेशी मदिरा को‌ बाकायदे पक्के बिल पर आबकारी विभाग के बीट प्रभारी की मुहर पर बेचे जाने के निर्देश के साथ-साथ निर्धारित रेट सूची भी लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है इसके बावजूद भी शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा सभी नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बेधड़क दिनदहाड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन में xजगह जगह शराब पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow