चुनाव जीते हो गए दस महीने, वार्ड में ज्यों की त्यों बनी है गंदगी
सुमित तोमर रिपोर्टर मैहर। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से झूठे वादे किए जा रही है भाजपा सरकार व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी वार्ड नंबर 1 महाराजा नगर की रोड कुछ इस तरह है कि लोगों को निकलने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है। हर जगह गंदगी ही गंदगी नजर आती है लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां ना रोड का पता ना नाली का पता और ना ही वार्ड नंबर 1 के पार्षद का पता। चुनाव में किए हुए वादों को 10 महीने हो गए लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया। वादे सिर्फ चुनाव के टाइम ही किए जाते हैं और चुनाव होने के बाद उसे भुला दिया जाता है। कब तक झूठे वादों के दम पर चलेगी भाजपा सरकार, चुनाव आते ही सारे नेता अपना-अपना रुतबा दिखाने लगेंगे अभी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाएगा कुछ महीने बचे हैं।
चुनाव के फिर एक नए वादे के साथ वोट बैंकिंग की जाएगी और यूं ही वार्ड नंबर 1 में गंदगी अब आव्यवस्था बनी रहेगी लेकिन आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में वार्ड नंबर 1 से भारतीय जनता पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है वार्ड नंबर 1 के वासी भी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका रखते हैं।
What's Your Reaction?