चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग व्दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को राज्यपत्र गजट मे प्रकाशन किया जाएगा तथा उसी दिन से नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेगे। नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक भरे जाऐगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 2 नवंबर 2023 तक वापस लिए जा सकेगे। मतदान 17 नवंबर 2023 को होगा एवं मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी। 5 दिसंबर को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 585 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र 89 में 271 तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 में 314 मतदान केन्द्र शामिल है। एक मतदान केंद्र के स्थान में परिवर्तन किया गया है। 178 प्राथमिक शाला भवन धनवाही जीर्णशीर्ण होने के कारण सामुदायिक भवन धनवाही मे बनाया गया है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में प्रारूप-6 के 3010 आवेदन तथा 90 मानपुर में 3803 कुल 6813 प्राप्त हुए थे। प्रारूप-7 के 1686 आवेदन तथा 90 मानपुर में 3216 कुल 4812 प्राप्त हुए थे। प्रारूप-8 के 3034 आवेदन तथा 90 मानपुर में 4834 कुल 7868 प्राप्त हुए थे। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 475748 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 243555 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 232191 तथा 2 अन्य मतदाता शामिल है । 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 226670 है, जिसमें पुरूष मतदाता 115586 तथा महिला मतदाता 111082 तथा अन्य मतदाता 2 है। इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 249078, पुरूष मतदाता 127969 तथा महिला मतदाता 232191 है। 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र का जेण्डर रेसियों 963 तथा इपिक रेसियों 58.61 प्रतिशत है । 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र का जेण्डर रेसियों 948 तथा इपिक रेसियों 61.72 प्रतिशत है। जिले का जेण्डर रेसियों 955 तथा इपिक रेसियों 60.20 प्रतिशत है। जिले में वर्ष 2018 से वर्ष 2023 की स्थिति में 37 हजार 229 मतदाता बढे है । 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 में 211732 मतदाता थे। 2023 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 229088 हो गई है । इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 में 231044 मतदाता थे। 2023 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 250917 हो गई है । जिले में कुल सर्विस वोटर 226 है। 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 92 एवं 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 134 है । विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कुल 74 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है। 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 39, 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 35 है तथा 10 सेक्टर आफीसर रिजर्व रखे गये है । नाम निर्देशन पत्र 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र का संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ कक्ष क्रमांक 31 तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अपर कलेक्टर उमरिया कक्ष क्रमांक 12 में लिये जाएंगे। मतगणना शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में संपन्न होगी। यही से मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं मतदान पश्चात सामग्री की वापसी की जाएगी। निर्वाचन के दौरान 326 वाहन उपयोग किए जायेगे। रिजर्व सहित 3050 शासकीय सेवकों की मतदान कर्मी के रूप में तैनातगी की जाएगी। जिले में 62 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जायेगे तथा महिलाओं व्दारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 66 होगी। जिले में कुल 10 एसएसटी टीम, 6 एफएसटी टीम, दो व्हीएसटी टीम , दो व्हीव्हीटी टीम, एक एकाउंटिंग टीम बनाई गई है ।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व्दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। पुलिस व्दारा एरिया डोमीनेशन को गतिशील किया गया है। सतर्कता एवं निगरानी बढा दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार व्यय की मानीटरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों, क्षेत्रों में निगरानी बढाई गई है तथा लगातार गश्त के माध्यम से पुलिस व्दारा नजर रखी जा रही है।
स्वीप की नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिन मतदान केंद्रों में विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा है ,ऐसे 50 मतदान केंद्रों को चिन्हित कर स्वीप की गतिविधियां संचालित की जाएगी तथा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच मतदान केंद्र कुल 10 मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर स्वीप की गतिविधियां प्रारंभ कर दी गई है।
What's Your Reaction?