वन अमला ने रोका अतिक्रमण, वाहन भी जप्त
उमरिया I पनपथा बफर के ग्राम मझोखर से सटे बड़ा बीट में स्थानीय दबंगों ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर के ट्रैक्टर आदि की मदद से बंधिया का निर्माण करा रहे थे, जिसकी जानकारी पर पार्क अमला मौके पर पहुंचा और निर्माण स्थल से ट्रैक्टर जपत किया है।
हालांकि जप्ती के दौरान एक ट्रैक्टर खराब हो गया था, जिसे वही मौके पर जिम्मेदार को सुपुर्दगी दी गई है। इस मामले में पनपथा एसडीओ एफएस निमामा ने बताया कि ट्रैक्टर आदि की मदद से वन भूमि पर अवैध तरीके से कार्य किया जा रहा था,जिसकी जानकारी पर वन टीम मौके पर पहुंची थी,और ट्रैक्टर आदि को जपत किया था, इस मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत कार्यवाही की गई है।
What's Your Reaction?