ग्राम कल्दा में आयोजित शिविर में 39 प्रकरणों का मौके पर किया गया निराकरण

Apr 22, 2022 - 06:30
 0  27
ग्राम कल्दा में आयोजित शिविर में 39 प्रकरणों का मौके पर किया गया निराकरण

उमरिया ।  जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत कल्दा मे आयोजित जन समस्यां निवारण शिविर 150 प्रकरणो में 39 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। जन समस्यां निवारण शिविर में राजस्व विभाग के 60 आवेदनों में 14 का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के 23 आवेदनों में पांच आवेदनों का, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 49 मे 20 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्राप्त शिकायतों का मौका मुआयना करनें हेतु अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करनें के निर्देश दिए। वर्तमान में बिछिया एवं कल्दा ग्राम पंचायत का कार्य देख रहे रोजगार सहायक को कल्दा ग्राम पंचायत के कार्य से मुक्त करनें के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत करकेली को दिए। 

          इसी प्रकार खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जल संसाधन विभाग के एक-एक आवेदन, विद्युत विभाग के पंाच आवेदन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के 4 आवेदन, जन जातीय कार्य विभाग के 3 आवेदन प्राप्त हुए है जिनके निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। शिविर में आयुष विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया , जहां पर आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow