करेंट लगने पर युवक खंभे से गिरा, इलाज के दौरान मौत

May 17, 2022 - 22:20
 0  123
करेंट लगने पर युवक खंभे से गिरा, इलाज के दौरान मौत

उमरिया।  नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चेचरिया निवासी मनरूप पिता नंदलाल सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष अंततः हादसे के बाद उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है,सोमवार को पीएम आदि कराकर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।

          विदित हो कि मृतक मनरूप बिजली मेंटेनेंस के लिए ग्राम चेचरिया स्थित खम्भे पर चढ़ा था,इसी दौरान मृतक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया है।हादसे के बाद घायल अवस्था मे रविवार की दोपहर करीब 5 बजे जिला अस्पताल लाया गया,परन्तु इलाज के दौरान करींब एक घण्टे के अंदर ही उसकी मौत हो गई।इस मामले में सोमवार को पीएम आदि कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।

          बताया जाता है कि हादसे के दौरान मृतक के सर पर गम्भीर चोट थी,जिस वजह से मौत हुई है।  इस मामले में बड़ा सवाल ये है कि मृतक युवक खम्भे पर चढ़ने से पहले सुरक्षा मापदंडों का इस्तेमाल आखिर क्यों नही किया, इसके अलावा किसके आदेश पर विद्युत प्रवाहित तार को मेन्टेनेन्स करने खम्भे पर चढ़ा।  हादसे के बाद घटना को लेकर क़ई सवाल है, हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है, वही ग्रामीण भी शोकसंतप्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow