एक शाम राष्ट्रभाषा के नाम कार्यक्रम में नगरवासियों ने गांधी चौराहा में किया दीपदान
उमरिया । देश सहित मप्र के लिए गर्व एवं गौरव के क्षण के इंतजार में जब मप्र देश का पहला राज्य बनेगा जहां मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में हो सकेगी। इस खुशी का इजहार करने के लिए इस सुविधा के शुभारंभ होने के पूर्व संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर जिला मुख्यालय उमरिया सहित जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में दीप प्रज्ज्वलित कर इजहार किया गया।
जिला प्रषासन एवं आम जन के सहयोग से गांधी चौराहा उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, प्राचार्य रण विजय प्रताप सिंह महा विद्यालय सी बी सोंधिया, संजीव शर्मा, महा विद्यालयीन स्टाफ सहित व्यापारियो, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, शिक्षको तथा मीडिया के लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। गांधी चौराहा दीपक की रोषनी से जगमगा उठा।
What's Your Reaction?