निर्वाचक नामावली को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ
एनएसव्हीपी एप से ऑनलाईन मतदाता अपने आधार नंबर मतदाता सूची में जोड़ सकते है - कलेक्टर
उमरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची केे मतदाताओ के अभिप्रमाणन के लिए आधार नंबर से लिंक करनें का अभियान शुरू किया है। एनएसव्हीपी एप्प में जाकर मतदाता सीधे आधार नंबर का अभिप्रमाणन कर सकते है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए हेल्पलाईन नंबर भी शुरू किया गया है। बीएलओ गरूड़ एप्प के माध्यम से मतदाताओ के आधार नंबर लिंक कर सकेंगे। राजनैतिक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र व्यापी अभियान में सभी राजनैतिक दल सहयोग करें तथा मतदाताओं को ऑनलाईन या बीलएओं के माध्यम से आधार लिंक करानें हेतु प्रेरित करें। ऐसा करने से मतदाताओ के नाम एक ही स्थान पर रह सकेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप रजक, जिला पंचायत सदस्य केशव वर्मा, दीपू छत्तवानी, सुमित गौतम, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, विनय खरे, दिलीप श्रीवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। साथ ही आयोग द्वारा कुछ संशोधन किए गए है। फार्म 6, 7, 8 पूर्वानुसार रखे गये है। प्रारूप-8 संशोधित किया गया है, जिसमें एक साथ इपिक संशोधन , मतदाता के नाम का स्थानांतरण, दिव्यांगता चिन्हित करनें का कॉलम रखा गया है। अब सर्विस वोटर अपने मूल निवास पर मतदाता सूची में नाम रखने की पात्रता रख सकेंगे। उनके साथ उनके पति या पत्नी के नाम भी जोड़े जाएंेगे। प्रारूप 6 क में अप्रवासी भारतीय एनआरआई भी अपने मूल स्थान में मतदाता सूची में नाम अंकित करा सकेंगे। आपने बताया कि आधार नंबर के शुरू के 8 नंबर हाईड (गुप्त) रखे जाएंगे तथा आयोग द्वारा आधार नंबर का उपयोग करने के पश्चात मतदाता द्वारा जमा फार्म डबल लॉक में रखा जाएगा , जिनके पास आधार नंबर नही है उन्हें फार्म की अन्य जानकारी देनी होगी। आपने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए वर्ष में प्रत्येक तीन माह में कार्यक्रम जारी किया जाएगा, जिसमें अर्हता तिथि 1 जनवरी , 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर रहेगी। आपने बताया कि आयोग द्वारा आधार नंबर लिंक करनें तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। इस दौरान विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रो के युक्ति, युक्तिकरण करनें संबंधी सुझाव भी देने का आग्रह किया ।
इसी तरह नये मतदाता जो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अर्हता रखते है वे भी अपने बीएलओं अथवा ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। राजनैतिक दल मतदान केंद्रवार बनाएं गए बीएलओ के माध्यम से इस कार्य में सहभागी बन सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव , अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची के नाम को आधार लिंक कराकर अभियान की शुरूआत की।
What's Your Reaction?