फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर पहुंचा असली के पासः SDM कार्यालय में दिखा रहा था रौब, पूछताछ जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने आपको इंस्पेक्टर बताकर रौब दिखाने का मामला सामने आया है। युवक ने अपना परिचय देकर रौब दिखाना शुरू किया तो एकबारगी सभी को विश्वास हो गया, लेकिन कुछ देर बाद आईडी दिखाने कहा तो मामले का खुलासा हो गया।
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के टीटी नगर एसडीएम कार्यालय में फर्जी इंस्पेक्टर बनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाला युवक पकड़ा गया। एसडीएम (SDM) कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर होने की धौंस दिखा रहा था। आईडी (ID) मांगने पर फर्जी होने का खुलासा हुआ। फर्जी इंस्पेक्टर का नाम सुनील यादव बताया गया है। फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को आरआई और पटवारी टीटी नगर थाने लेकर पहुंचे। टीटी नगर थाने में पूछताछ जारी है। असली या नकली है युवक कुछ भी नहीं बता पाया।
What's Your Reaction?