‘चोर को चोर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे’ ? सदन में गूंजा चौकीदार चोर है के नारे, मोहन मरकाम ने सदन में किया मोदी के भ्रष्टाचार के उल्लेख, विपक्ष ने भी लगाए नारे
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा में मोदी सरनेम की गूंज सुनाई दी. सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच मोदी सरनेम पर जमकर बहस हुई. मंत्री मोहन मरकाम ने भाषण में नीरव मोदी के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया.
वहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में चौकीदार चोर है के नारे लगाए. वहीं विपक्ष ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी भ्रष्ट के नारे लगाए. हंगामे के बीच 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई.
इस दौरान ललित मोदी और नीरव मोदी को चोर कहने का मामला गूंजा. मोहन मरकाम ने कहा कि चोर को चोर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. मरकाम की टिप्पणी के बाद विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति की. राहुल गांधी को विपक्ष के सदस्यों ने भ्रष्ट बताया.
वहीं इस दौरान सदन में सत्तापक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई थी. अब फिर से कार्यावाही जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हो रहा है.
What's Your Reaction?