आज आखरी दिन,कल से बदल जाएंगे कानून
उमरिया I आज 30 जून है, आज आधी रात यानी जैसे ही 12 बजेंगे, वैसे ही आईपीसी के तहत अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। 1 जुलाई के शुरू होते ही इनकी जगह बने तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। इनमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 लागू हो जाएंगे। चूंकि नए आपराधिक कानूनों में जांच, ट्रायल और अदालती कार्यवाहियों में तकनीक के इस्तेमाल पर खासा जोर दिया गया है। इसलिए एनसीआरबी ने मौजूदा क्राइम एंड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) एप्लिकेशन में 23 फंक्शनल मॉडिफिकेशन किए हैं। ताकि नए सिस्टम में भी आसानी से कंप्यूटर से एफआईआर दर्ज होने समेत सीसीटीएनएस संबंधित अन्य तमाम कार्य करने में कोई प्रॉब्लम ना आए।
इसी परिपेक्ष्य में कल दिनांक 01.07.24 को सुबह 12 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है, कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसमे अधिकांश गणमान्य नागरिको को शामिल रहने की अपील भी की गई है।
What's Your Reaction?