नीट-यूजी घोटाले तथा जबरन बिजली मीटर बदलने के विरोध मे 31 को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी कांग्रेस
पार्टी की बैठक मे हुआ निर्णय, सभी ब्लाकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे प्रदर्शन मे शामिल
उमरिया। नीट-यूजी परीक्षाओं मे हुए घोटाले तथा जबरन बिजली के मीटर बदले जाने के विरोध मे कांग्रेस द्वारा आगामी 31 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा। जिसमे सभी ब्लाकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने गत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सुजान अग्रवाल, मयंक प्रताप सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, मो. आजाद, शकुंतला धुर्वे, श्यामकिशोर तिवारी, संदीप यादव, मुकेश प्रताप सिंह, वंशस्वरूप शर्मा, शिव शर्मा, उमेश कोल, ताजेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या मे पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के राज मे नीट, यूजी, नर्सिंग तथा यूपीएससी जैसी परीक्षाओं मे बडे पैमाने पर धांधलियां की जा रहीं है, जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य संकट मे पड गया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षाओं मे गडबडियां होने से उनकी विश्वसनीयता कम हुई है, वहीं छात्रों तथा अभिभावकों मे धोर निराशा है। ऐसे मसले पर चर्चा कराने की बजाय मोदी सरकार आरोपियों को बचाने मे लगी हुई है। इतना ही नहीं ऐसे जघन्य कृत्य के विरूद्ध आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर बर्बर कार्यवाही की जा रही है।
चार गुना तेज चलता है अडानी का मीटर पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि एक ओर जनता मंहगाई से परेशान है तो दूसरी ओर सरकार लगातार उसका शोषण कर रही है। हाल ही मे मण्डल ने बिजली के मीटर बदलने की मुहिम शुरू की है। उन्होने बताया कि बिजली के ये मीटर अडानी जैसे उद्योगपतियों से खरीदे गये हैं। जो आम मीटर की तुलना मे चार गुना रफ्तार से दौडते हैं। जिन लोगों के यहां समार्ट मीटर लगे हैं, उनके बिल दोगुने हो गये हैं। कांग्रेस नेता का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी घरों मे घुस कर जबरन पुराने मीटर उखाड कर नये ठोंक रहे हैं। इसका विरोध करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। जनता के सांथ हो रहे अन्याय नीट-यूजी घोटाले तथा जबरन बिजली मीटर बदलने के विरोध मे कांग्रेस द्वारा 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन तथा घेराव किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन मे जिले भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला, ब्लाक, मण्डल, बूथ तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों, प्रत्याशियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से आयोजन मे बढ-चढ कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?