बंद हैंडपंप को कराया गया चालू
उमरिया। करकेली विकासखंड के ग्राम डिडौरी में ग्राम पंचायत दुब्बार में कोमल महोबिया के घर के पास स्थापित हैंडपंप में कोमल महोबिया द्वारा दीवार खड़ी करने से ग्रामवासी नाराज थे।
एस डी एम बांधवगढ़ अम्बिकेश प्रताप सिंह ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मौके का निरीक्षण किया इस दौरान हैंडपंप बंद पाया गया , जिसे ऊँचा कराकर चालू कराया गया। इसके साथ ही एस डी एम बांधवगढ़ ने मौके पर पटवारी को सीमांकन कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगे की कार्यवाही प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर के गुप्ता, ग्रामवासी रमेश यादव, राम विशाल साहू, फत्तू बैगा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?