ग्रामवासी बिजली की समस्या से नही कर पा रहे खेती किसानी
उमरिया। मुख्यालय स्थित कौड़िया बिजली सब स्टेशन के धतूरा, रोझिन, बरमानी, बहर्वाह, नरवार -25, बरही, मझौली, घोघरी, बरौदा गांव में एक से डेढ़ घन्टे मात्र बिजली की सप्लाई दी जाती है जिससे ग्रामवासियों की खेती (धान) नष्ट होने की स्थिति में है।
सम्बंधित अधिकारी से पूछो तो कहा जाता है की समस्या का हल करना मुश्किल है, क्योकि हमारे पास लाईट है ही नहीं, शिप्ट बाई शिप्ट देंगे। ऐसे में किसान क्या करे, कैसे खेती हो?
सभी ग्रामवासी समस्या को लेकर मुख्य कार्यपालन अभियन्ता से मिल समस्या पर जल्द से जल्द निराकरण कराने सामूहिक आवेदन पत्र देकर विनती की है ताकि खेती व बिमारी से बचा जा सके।
What's Your Reaction?