बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व मे पदस्थ वन रक्षक कम अजाक्स नेता प्रीतम कोल की दबंगई आई सामने, बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय मे पदस्थ महिला से की मार पीट

Jul 19, 2024 - 22:16
 0  72
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व मे पदस्थ वन रक्षक कम अजाक्स नेता प्रीतम कोल की दबंगई आई सामने,  बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय मे पदस्थ महिला से की मार पीट

उमरिया।  जिले मे वन विभाग के कर्मचारी कम अजाक्स के नेता की दबंगई सामने आई है, जिसमे उसने बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय मे पदस्थ महिला प्रीती द्विवेदी के साथ वाद विवाद कर धक्का दे कर गिरा देने और सैकड़ो महिलाओ के साथ बिना परमिसन डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय मे घुसने का मामला सामने आया है।  दरसल वन रक्षक कम अजाक्स नेता प्रीतम कोल अपनी नेता गिरी चमकाने के चक्कर में सैकड़ो महिलाओ को जबरन डिप्टी डायरेक्टर के कमरे मे ले जाने का प्रयास कर रहा था, जिस पर ड्यूटी मे तैनात महिला कर्मचारी ने रोकने का प्रयास किया तो वन विभाग के कर्मचारी कम अजाक्स नेता ने महिला कर्मी के साथ वाद विवाद कर धक्का दे कर गिरा दिया जिसमे वह घायल हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित प्रीती द्विवेदी ने कोतवाली उमरिया मे कर कार्यवाही की मांग की है।

          सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रीतम कोल एवं अजाक्स नेता ने डिप्टी डायरेक्टर कक्ष में घुसकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे पदस्थ सुरक्षा श्रमिकों को अन्यत्र शिफ्ट करने का अपने जिम्मेदार अधिकारियों पर दबाव भी बनाया है जिसे जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं माना,  वनरक्षक एवं अजाक्स नेता प्रीतम कोल की दबंगई का कोई पहला मामला नहीं है।  प्रीतम कोल ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ बाबूओ पर अजाक्स संगठन के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप पहले भी लग चुका है, जिसकी शिकायत कोतवाली मे दर्ज करवाई जा चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow