नसीली दवाइयों की गिरफ्त में क्षेत्र के युवा

Oct 11, 2022 - 19:46
 0  187
नसीली दवाइयों की गिरफ्त में क्षेत्र के युवा

बिना रेट सूची बेंची जा रही महंगी शराब की वजह से बढ़ा टेबलेट का ग्राफ

उमरिया।  मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र में नशा के सौकीन युवा नशेड़ियों की भी एक अनोखी कहानी खुल कर सामने आई है, जिनके नाम न छापने की शर्त पर कुछ युवा जन जानकारी देते हुए बताए कि आज कल मानपुर शराब दुकान में बिना रेट सूची के महंगे व मनमाने दामो में बेंची जा रही शराब को खरीदने के लिए अधिक पैसों का इंतजाम करना पड़ता है,  जिस कारण सस्ते दाम में भरपूर आनंद का फायदा उठाने के लिए कुछ चुनिंदा जगहों पर मिल रही अवैध तरीके से नसीली दवाई टेबलेट का उपयोग किया जा रहा है, जो आसानी से सस्ते दामों में उपलब्ध भी हो जाती है।नसीली गोलियों के गिरफ्त में क्षेत्र के युवा नशेड़ी आकर नसे के सौकीन हो चुके हैं, जो नसा करने के बाद आये दिन किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा कर वेवजह मारपीट करते हैं एवं राहगीरों के सांथ लूटपाट भी करने से परहेज नही करते।  इन नसीली दवाइयों के कारोबारी क्षेत्र में सक्रिय हो कर अच्छा खासा करोबार फैलाये हुए हैं। 

          सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि कुछ लोग जेब में ही गोलियों को रख कर चुनिंदा जगहों पर संचालित चाय की दुकानो में नसीली गोलियां पहुंचा कर सुविधा उपलब्ध कराते हैं सांथ ही घरों से भी घर की महिलाएं इन नसीली दवाओं का ब्यापार करने में नही चूकतीं।  तथ्य की सत्यता के तौर पर टैबलेट के शौकीन किसी भी नशेड़ी युवक कों पकड कर पूंछा जा सकता है 

क्षेत्र में फैले शराब माफियाओं के गुर्गे

          सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मानपुर शराब दुकान में बतौर कर्मचारी बाहरी गुर्गे आज कल क्षेत्र में ही डेरा जमाय बैठे हुए हैं जो ग्रामीणों को जबरजस्ती अवैध तरीके से शराब बेंचने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं।

          मिली जानकारी अनुसार  मध्यप्रदेश सरकार ने बीते दिनों अवैध तरीके से नशा से संबंधित कारोबारियों की धरपकड़ का अभियान छेड़ा हुआ है और कार्यवाही करने के लिए हर थाने की पुलिश भी सक्रिय हैं जिसकी जानकारी ग्रामीण अंचलों के पैकारों तक भी पहुंच चुकी है और पकड़े जाने के डर से  पैकारों द्वारा अवैध शराब का कारोबार कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था जिस वजह से शराब ठेकेदार के दुकान में शराब की बिक्री घट गई तो शराब ठेकेदार द्वारा बाहरी अपराधी प्रवत्ति के गुर्गों को बुला कर क्षेत्र का माहौल खराब कराने की नीयत से जबरजस्ती अवैध शराब पैकारों से बेंचवाई जा रही है और चार पहिया वाहन के माध्यम से ग्रामीण अंचल में जगह जगह बनाये गए अवैध ठिहों तक जबरजस्ती शराब पहुंचा कर रखवाई जाती है। ऐसा नही है कि आबकारी विभाग को शराब माफियाओं का यह अजीबो गरीब कारनामों की जानकारी न हो, वहीं कार्यवाही के नाम पर कच्ची शराब पकड़ खनापूर्ती कर वाहवाही लूट लेते हैं।

          जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से जनापेक्षा है कि मानपुर शराब दुकान में महंगे व मनमाने तरीके से बेंची जा रही शराब बिक्री की जांच कराई जाए सांथ ही क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा अपराधी प्रवत्ति के गुर्गों द्वारा क्षेत्र में पहुंचाई जा रही शराब की अवैध पैकारी पर  कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र के माहौल को खराब होने से बचाया जा सके

इनका कहना है-
हम कच्ची और पक्की सब पकड़ते हैं आप लोग लोकेशन दीजिए कार्यवाही होगी।  -दिनकर तिवारी, जिला आबकारी व्रत मानपुर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow