परिवार के बीच पानी के लिए खूनी संघर्ष,बाप-बेटी समेत क़ई गम्भीर

Jun 16, 2023 - 01:53
 0  137
परिवार के बीच पानी के लिए खूनी संघर्ष,बाप-बेटी समेत क़ई गम्भीर

उमरिया।  चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम दुब्बार में पानी के लिए परिवार के दो भाइयों में बुधवार की रात खूनी संघर्ष की खबर है,बताया जाता है कि इस खूनी संघर्ष में पिता शेख़ बाबू पिता शेख हबीब उम्र 45 वर्ष एवम उसका पुत्र आबिद पिता शेख बाबू उम्र 18 वर्ष के सर पर टांगी के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गए है,जिसके बाद दोनो का प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर किया गया है,इसके अलावा शेख बाबू की बेटी अनीसा बी पिता शेख बाबू उम्र 17 वर्ष,पत्नी जमीला बी पति शेख बाबू उम्र 35 एवम माता मरियम बी पति शेख हबीब भी हथियारों की चोट से गम्भीर रूप से चोटिल हुए है, जिन्हें फिलहाल जिला अस्पताल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

          सूत्रों की माने तो इस खूनी संघर्ष में घायल शेख बाबू का भाई शेख सब्बीर और उसके परिवार का हाथ है।  फिलहाल घटना के बाद पुलिस पूरे मामले पर प्रकरण कायम कर तफ्तीश में जुट गई है।परिवार जनों की माने तो इस हमले में पीड़ित बाप शेख बाबू एवम उसका पुत्र आबिद गम्भीर रूप से घायल है, जो हमले के बाद से ही ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है।  बताया जाता है कि दोनो भाइयों के घर के बीच एक कुँवा है।  बुधवार को नल में पानी न आने की वजह से पीड़ित परिवार निस्तार आदि के लिए कुंवे का पानी उपयोग करना चाह रहे थे, इसी को लेकर दोनो भाइयों में पहले तो विवाद हुआ बाद में टांगी आदि दूसरे हथियारों से खूनी संघर्ष होना बताया जा रहा है।गर्मी के दिनों में जहाँ लोग जानवरों को भी पानी पिलाकर प्यास बुझाते है,वही पानी के लिए दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष मानवीयता पर कुठाराघात है और दुर्भाग्यपूर्ण है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow