हमें मूल विभाग भेजो, बीआरसी हमें अपमानित करते हैं....
पाली बीआरसी का नया कारनामा
उमरिया। हमेशा से विवादों से गहरा नाता निभाने वाले पाली बीआरसी विवेक मिश्रा के खिलाफ एक बार फिर उन्हें के विभागीय कर्मचारी लामबंद होने को हैं, वह इतना परेशान हो चुके हैं कि अब हम इस विभाग में काम नही कर सकते हैं, हमें हमारे मूल विभाग भेज दिया जाये, हमें बीआरसी द्वारा आये दिन हटाने और निलंबन सहित तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाया जाता है, जिससे हमें कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यह कहना है जनपद शिक्षा केन्द्र पाली के जनशिक्षक और बीएसी का, जो दूसरे कर्मचारियों की तरह बीआरसी विवेक मिश्रा से हलाकान और परेशान हैं।
क्यों पड़ी ऐसी आवश्यकता
कलेक्टर को लिखित पत्र देते हुए करीब 15 विभागीय कर्मचारियों ने कहा है कि सरकार की नौकरी करते हैं न कि बीआरसी की, हमारा कसूर क्या है कि हमें आये दिन अपमानित होना पड़ता है, काम समय सीमा में करने के बाद भी हमें निलंबित करने की धमकी दी जाती है, यहां तक कि मानदेय एवं यात्रा देयक का भुगतान भी नही किया जाता है, जिनसे हम परेशान हैं और हमें हमारे मूल विभाग भेज दिया जाये।
विवादों से पुराना नाता
वर्तमान पाली बीआरसी विवेक मिश्रा शिक्षक रहते हुए और तमाम पदों में रहते हुए विवादों से घिरे रहना इनकी आदत में सुमार है, उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य से अभद्रता और कालरी स्कूल में महिला शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करना इनकी आदत में है। वहीं बीआरसी पद की नियुक्ति के समय भी यह विवादों से घिरे रहे हैं, इन्हें इसी बात के लिए निलंबित भी कर दिया गया था।
What's Your Reaction?