कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज मद की बैठक संपन्न

Mar 29, 2023 - 09:57
 0  8
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज मद की बैठक संपन्न

उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता वाले कार्यो का किया गया चयन

उमरिया। जिला खनिज मद के न्याय समिति की बैठक कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेष शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह, विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह उपस्थित रहें । 
          बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा डीएमएफ फण्ड के प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस फण्ड का उपयोग विकास के ऐसे कार्यो में जहां शासन की योजनाओं में प्रावधान नही होने से गैप रहता है में किया जाता है। कलेक्टर द्वारा गाईड लाईन के अनुसार उच्च प्राथमिकता तथा अन्य प्राथमिकता वाले कार्यो की जानकारी दी गई।
          बैठक में जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों मे कौषल विकास केन्द्रों के भवन बनाये जाने के प्रस्ताव दिए गए। इसी तरह सांसद हिमान्द्री सिंह ने सौर ऊर्जा से सुदूर ग्रामों का विद्युतीकरण , शालाओं में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पुल निर्माण संबंधी कार्य स्वीकृत करनें का सुझाव दिया गया। विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह द्वारा प्राथमिकता वाले कार्याे की सूची दी गई। इसी तरह समिति के अन्य सदस्यों जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल , नगर पालिका अध्यक्ष उमरिया रष्मि सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष चंदिया पुरूर्षोत्तम कोल, नगर पालिका अध्यक्ष नौरोजाबाद कुषल सिंह ने भी विकास संबंधी कार्यो के प्रस्ताव दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, दिलीप पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow