जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत 27 मार्च तक 3286 फार्म भरे गये

Mar 29, 2023 - 10:03
 0  2
जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत 27 मार्च तक 3286 फार्म भरे गये

उमरिया ।   महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को राशि रूपये 1000 रूपये प्रतिमाह उनके स्वयं के आधार लिंक्ड डीबीटी-इनबैल्ड बैंक खाते में शासन द्वारा जमा की जायेगी ।
           जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्राम पंचायतों के  ग्राम स्तर एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर षिविर लगाकर महिलाओं से आवेदन भरवाएं जा रहे है। उन्हांेने बताया कि 27 मार्च तक 3286 महिलाओं के फार्म भरे जा चुके है। फार्म भरने का सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow