वनकर्मी और ग्रामीण को बाघ ने खदेड़ा,स्कूल और लोगों के घर से निकलने पर रोक

Jan 22, 2023 - 11:27
 0  109
वनकर्मी और ग्रामीण को बाघ ने खदेड़ा,स्कूल और लोगों के घर से निकलने पर रोक

शहडोल।  जिेले के सीधी थाना अंतर्गत ग्रामीण इलांकों मे बाघ की मौजूदगी से जहां जनजीवन प्रभावित है। वहीं आज एक आवासीय विद्यालय परिसर के आसपास बाघ की मौजूदगी से स्कूल और गांव में दहशत फैल गई। इसके पहले बाघ ने एक वनकर्मी और कुछ ग्रामीणों को खदेड़ा भी है, किसी कदर वनकर्मी और ग्रामीण अपनी जान बचाने में सफल हो गए हैं। लेकिन वन विभाग के द्वारा स्कूल संचालन में रोक और ग्रामीणों को घरों से नहीं निकलने की नसीहत दी गई है।

          जिले के उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है। बाघ बीते कई दिनों से इस क्षेत्र में डेरा जमा रखा है और गांव के आसपास लोगों को नजर आ रहा है बाघ के गांव के पास मौजूदगी से जहां पूरा गांव दहशत में है। वही बाढ़ ग्रामीणों के पालतू मवेशियों का भी शिकार कर रहा है। इसी इलाके में आज 1 कर्मी और कुछ ग्रामीणों को बाघ ने खदेड़ा है हालांकि वह लोग किसी कदर अपनी जान बचाने में सफल रहे और वहां से किसी कदर भागकर बाल-बाल बच गए वन विभाग को जानकारी देने के बाद विभाग बाघ की निगरानी रख रहा है। लेकिन लोगों के जानमाल के एहतियातन विद्यालय संचालन पर रोक और लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है।

Source: online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow