नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, गांव भ्रमण कर लोगों किया गया जागरूक

Dec 16, 2022 - 09:31
 0  14
नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन,  गांव भ्रमण कर लोगों किया गया जागरूक


उमरिया/करकेली। उजान ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति अभियान को लेकर ग्राम पंचायत उजान कार्यालय के सरपंच नेहा बाई के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया है। रैली में मुख्य रूप से विद्यालय के छात्र-छात्राएं गांव के बुजुर्ग महिलाएं युवा समाजसेवी सभी शामिल होकर कार्यालय से होते गांव भ्रमण करते हुए वापस कार्यालय पहुंचेे, जहां नारों के माध्यम से नशा मुक्त बनाने को लेकर रैली में नारे लगाए गए। कि नशा को मार भगाना है गांव को बचाना है लगातार नशा समाज को नाश कर देता है तरह-तरह के रैली के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया वही युवा भी शामिल रहे।

          इस अवसर पर सरपंच नेहा बाई, जितेंद्र अग्रवाल, जयकरण कुलिश समाजसेवी, सचिव बुद्धसेन दलबीर सिंह, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका आदि लोग सभी शामिल होकर अभियान को सफल बनाने में  महत्वपूर्ण योगदान दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow