मेमू ट्रेन से टकराया अज्ञात युवक, जिला अस्पताल में मौत
उमरिया। जिले के करकेली नौरोजाबाद के बिच रेल लाइन पर चल रहा अज्ञात युवक आया ट्रेन के सामने हुई मौत पर बता दे कि बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन चालक ने बताया कि मैं मेमू ट्रेन लेकर उमरिया आ रहा था तभी यह युवक मुझे रेल लाइन में चलते हुए दिखाई दिया ट्रेन कि गति तेज थी मैंने काफी हॉर्न बजाया अमरजंसी ब्रेक भी लगाया परन्तु जब तक ट्रेन रूकती युवक ट्रेन कि चपेट में आ गया। चालक ने त्वरित घायल को उठाकर मेमू रेल गाडी में रखकर उमरिया लाये, जहां से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया था।
अस्पताल के डियूटी डॉक्टर ने बताया कि मेमू ट्रेन से रन ओभर हुआ युवक कि इलाज के दौरान मौत हो गई है, c जिसे pm पहचान के लिए मोर्चूरी में रखा गया है। इस दौरान जिला अस्पताल के डियूटी डॉक्टर एवं पुलिस सहायता केंद्र ने बताया कि मृतक युवक कि पहचान नहीं हो पायी है पहचान के मीडिया में फोटू हुलिया वायरल किया गया है वहीं कोतवाली थाने प्रभारी को मामले कि जानकारी दी गई है। मृतक युवक कि पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
What's Your Reaction?