69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड बना विजेता

Dec 6, 2025 - 19:57
 0  26
69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड बना विजेता

खिलाडी हार से निराश नही हों, बल्कि उससे सीख लेकर अगली जीत की तैयारी करें- दिलीप जायसवाल

खेलों का मानसिक एवं शारीरिक विकास में अहम योगदान - जिला पंचायत अध्यक्ष

खेल में कोई हारता या जीतता नहीं बल्कि सीखता है - कलेक्टर

उमरिया। केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा दे रही है। जिसका नतीजा है कि भारत के खिलाडी पूरी लगन एवं अनुशासन के साथ खेल को खेलते है, तथा गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य मेडल प्राप्त कर रहे है। शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर जिसे देश का मिनी ब्राजील कहा जाता है, के 6 खिलाड़ियों ने जर्मनी में जाकर फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है । विचारपुर मिनी ब्राजील की चर्चा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही है। यह विचार स्टेडियम उमरिया में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित फायनल मैच कार्यक्रम को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

          उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखती, क्योंकि खेल में एक टीम विजेता एवं एक टीम उप विजेता बनती है। हार मे हुई गलती से सीख लेकर जीत की तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी। आज के मैच में खिलाड़ियों ने पूरे अनुशासन के साथ खेल को खेला है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाए , ऐसी मेरी शुभकामना है। उन्होंने कहा कि सबकी भागीदारी से यह फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई है, जो बधाई के पात्र है।

          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेल खेलने से जहाँ एक ओर शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है, वही दूसरी ओर बीमारियों से भी निजात मिलती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक चली 69 वी राष्ट्रीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । फुटबाल खेल प्रतियोगिता में 33 राज्यों के 697 खिलाडियो ने अपने खेल का प्रदर्शन किया है।  खिलाडियो के रूकने, परिवहन की व्यवस्था शासन व्दारा की गई थी।  आसुतोष अग्रवाल ने सभी टीमो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उमरिया जिले में चार जगहों पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जो अपना जौहर दिखाया है, उसे सदैव उमरिया याद करेगी। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। जिला मुख्यालय उमरिया स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड सहित पीटीएस ग्राउण्ड, कृष्णताल, चंदिया स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 6 दिसम्बर को स्टेडियम ग्राउण्ड में हुआ। समापन अवसर पर फायनल मैच झारखंड एवं पंजाब के मध्य दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमे दोनों ही टीमो ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया । गोल्डन गोल के पश्चात पंजाब की टीम ने पेनाल्टी की, जिसके बाद झारखंड की टीम ने लास्ट गोल मारकर जीत अर्जित की ।  तीसरे स्थान के लिए जम्मू कश्मीर एवं मणिपुर के मध्य फुटबाल का मैच खेला गया, जिसमे मणिपुर ने जीत अर्जित की ।

          कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया, सेंट्रल एकेडमी स्कूल उमरिया, ज्वाला ग्रुप उमरिया,आई पी एस स्कूल उमरिया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी सभी ने सराहना की।

          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य अथितियों द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम झारखण्ड, उप विजेता टीम पंजाब, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मणिपुर की टीम को ट्राफी से पुरस्कृत किया । प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भी पुरुस्कार से नवाजा गया। खेल के दौरान अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले , खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने मे अपना योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज उतारकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। मंच का सफल संचालन सुशील मिश्रा, प्रदीप सिंह गहलोत ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भगवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, एस जी एफ आई से वेद प्रकाश यादव सहित बडी संख्या मे खिलाडी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow