जनुसनवाई में कलेक्टर ने 79 आवेदकों की सुनी समस्यायें

Sep 2, 2025 - 22:42
 0  43
जनुसनवाई में कलेक्टर ने 79 आवेदकों की सुनी समस्यायें

उमरिया।  साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने 79 आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा आवेदनो के निराकरण के लिए शिकायतों को संबंधित विभाग की ओर प्रेषित किया ।

          जनसुनवाई में सरपंच धमोखर उशा राय ने स्कूल से अतिक्रमण हटाने, पुनियाबाई काछी ग्राम चंदवार ने भूमि का सीमांकन कराने, सोमवती सिंह राठौर लालपुर ने सहायता उपलब्ध कराने, सुखलाल सोनी ग्राम टिकुरी ने जमीन से कब्जा हटाने, हनुमानदीन गुप्ता बिलासपुर ने मकान तक जाने के लिए रास्ता दिलाने, राम सुंदर तिवारी इंदवार ने भूमि का सीमांकन कराने, टुल्ली बाई ग्राम भंगहा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, प्रतिमा शुक्ला ग्राम बड़ेरी ने खाद्यान्न पर्ची दिलाने तथा बालकदास पटेल ग्राम खलौंध ने पोर्टल पर हल्का नही दिखाई देने, बुध्दा सिंह सहित ग्राम मगर के ग्रामीणों ने फर्जी समिति को निरस्त कर ग्राम के निवासी समिति व्दारा मछली पालने हेतु पटटा दिलाये जाने संबंधी आवेदन किया ।

          जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow