तहसील रोड की जर्जर हालत, स्कूली बच्चों और आम जनता के लिए बनी जानलेवा

Aug 5, 2025 - 23:41
 0  24
तहसील रोड की जर्जर हालत, स्कूली बच्चों और आम जनता के लिए बनी जानलेवा

उमरिया।  जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत आने वाली मुख्य तहसील रोड की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और उखड़ी हुई सड़कें आए दिन आवागमन में परेशानी तो पैदा कर ही रही हैं, लेकिन इससे भी अधिक खतरा स्कूली बच्चों की जान को बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग से सीएम राइज स्कूल, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास सहित कई शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के बच्चे प्रतिदिन आवागमन करते हैं। स्कूली बसें इन गड्ढों से होकर निकलने को मजबूर हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बार बसों का संतुलन बिगड़ते-बिगड़ते बचा है। अभिभावकों में इस स्थिति को लेकर जबरदस्त चिंता है। इसके अलावा यही सड़क तहसील कार्यालय तक भी जाती है, जिस पर ग्रामीणजन अपने शासकीय कार्यों के लिए प्रतिदिन आते-जाते हैं। वहीं, आसपास के गांवों के लोग भी इसी रास्ते से बाजार व अन्य आवश्यक कार्यों हेतु आवाजाही करते हैं।

प्रशासन को कई बार दी मौखिक जानकारी फिर भी साधे चुप्पी!

          स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मरम्मत या सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ। जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन या जनहित याचिका दाखिल करने पर विवश होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow