जनपद मुख्यालय मानपुर में 27 जुलाई को तथा जिला मुख्यालय उमरिया में 28 जुलाई को विद्युत महोत्सव का होगा आयोजन

Jul 26, 2022 - 12:23
 0  52
जनपद मुख्यालय मानपुर में 27 जुलाई को तथा जिला मुख्यालय उमरिया में 28 जुलाई को विद्युत महोत्सव का होगा आयोजन

उमरिया ।  उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य के सपनों के अनुरूप स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर विद्युत विभाग ने राष्ट्रीय अभियान के तहत 27 व 28 जुलाई को बिजली महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है।

          इस आयोजन के दौरान विभाग द्वारा वर्ष 2014 से लेकर अब तक की विभागीय उपलब्धियों और उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से उपभोक्ताओं को रूबरू कराते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।
          प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना ंिसंह के मुख्य आतिथ्य में मंगल भवन मानपुर में 27 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य 2047 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रातः 11.10 बजे जिला नोडल अधिकारी का संबोधन, 11.14 बजे कलेक्टर का संबोधन, 11.19 बजे सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण (आरईसी), ग्राम विद्युतीकरण (आरईसी), वितरण प्रणाली (पीएफसी ) पर फिल्म, 11.29 बजे लाभार्थियो द्वारा विद्युतीकरण योजनाएं के शंसापत्र, 11.39 बजे क्षमता परिवर्तन पर फिल्म, 11.44 बजे एक देश एक ग्रिड पर फिल्म का प्रदर्शन, 11.48 बजे अक्षय ऊर्जा पर फिल्म का प्रदर्शन, 11.53 बजे नुक्कड़ नाटक , 11.57 बजे उपभोक्ता अधिकारो पर फिल्म का प्रदर्शन, 12.01 बजे नुक्कड़ नाटक, 12.06 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12.16 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन, 12.21 बजे सीईओ जिला पंचायत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।
          इसी तरह 28ब जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन उमरिया में प्रातः 11 बजे से पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान ंिसह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह होंगे। प्रातः 11.10 बजे जिला नोडल अधिकारी का संबोधन, 11.14 बजे कलेक्टर का संबोधन, 11.19 बजे सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण (आरईसी), ग्राम विद्युतीकरण (आरईसी), वितरण प्रणाली (पीएफसी ) पर फिल्म, 11.29 बजे लाभार्थियो द्वारा विद्युतीकरण योजनाएं के शंसापत्र, 11.39 बजे क्षमता परिवर्तन पर फिल्म, 11.44 बजे एक देश एक ग्रिड पर फिल्म का प्रदर्शन, 11.48 बजे अक्षय ऊर्जा पर फिल्म का प्रदर्शन, 11.53 बजे नुक्कड़ नाटक , 11.57 बजे उपभोक्ता अधिकारो पर फिल्म का प्रदर्शन, 12.01 बजे नुक्कड़ नाटक, 12.06 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12.16 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन, 12.21 बजे सीईओ जिला पंचायत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow