डेढ़ किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

उमरिया। पुलिस अधीक्षक उमरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी उमरिया के कुशल मार्गदर्शन में लगातार नशा से मुक्ति को लेकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना चंदिया से एक और बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे दिनांक 04/08/2025 की रात मे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम पथरहटा में अवैध गांजा बिक्री हेतु रखा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी महोदय चंदिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया जो ग्राम पथरहटा पहुंचकर रात्रि में आरोपी अशोक साहू पिता भाई लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पथरहटा को मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु ले जाते हुए रंगे हाथ धर दबोचा व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 1.660 किलोग्राम गांजा कीमती करीब ₹16000 रुपए का आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया।
उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना चंदिया, उपनिरीक्षक शिवनंदन सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, आरक्षक 177 सौरव दांगी, 78 गनेंद्र, 211 प्रदीप, 281 माखन मार्को, 79 प्रदीप कुमार व महिला आरक्षक 114 सीमा सोलंकी का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?






