सायबर अपराधो से बचाव / इंटरनेट सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान “सेफ क्लिक” के तहत पुलिस द्वारा स्कूलो, बाजारों में आयोजित किये गये जनसंवाद कार्यक्रम
उमरिया I सेफ इंटरनेट दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 11.02.2025 तक विशेष जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” का आयोजन किया जा रहा है । जिसनें दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 11.02.2025 तक प्रत्येक दिवस भिन्न-भिन्न तरीके से समाज के प्रत्येक वर्ग जैसे स्कूल / कॉलेज के छात्रो, नौकरी करने वालो, व्यापार करने वालो, महिलाओं, बुजुर्गो, ग्रामीण जनो आदि को प्रचलित सायबर अपराधो के खतरो के बारे में बताते हुये इससे बचने के उपाय से जागरूक कराना है साथ ही सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग पर जोर देना है ।
पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिया नायडू एवं उपरोक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में जिला उमरिया में पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” की शुरूआत की जा चुकी है । कार्यक्रम के रूपरेखा अनुसार प्रथम दिवस की कार्यवाही स्कूलो में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करके बच्चो को सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया जिससे कि वर्तमान एवं भविष्य में बच्चे सुरक्षित तरीके से सायबर अपराधो से अपने आप को बचाते हुये सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग कर सकें । कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा है जिस हेतु पुलिस आप सभी से अपील करती है कि आप भी इस जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनकर आमजन में खासकर ग्रामीण इलाको में जागरूकता लाने में हमारी मदद करें। पुलिस द्वारा 11.02.2025 तक भिन्न-भिन्न तरीके से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जावेगा ।
What's Your Reaction?