बाड़ी में दौड़ रहा था मौत का करंट, 47 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत, सवालों के घेरे में खेत मालिक

Aug 11, 2025 - 23:11
 0  48
बाड़ी में दौड़ रहा था मौत का करंट,  47 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत, सवालों के घेरे में खेत मालिक

उमरिया।  जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 25 में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। 47 वर्षीय परसोत्तम नामदेव पिता हेतराम नामदेव की मौत खेत में लगी बिजली युक्त फेंसिंग की चपेट में आने से हो गई।

          परिजनों के अनुसार, परसोत्तम गाय रोकने के लिए खेत की ओर गए थे, तभी यादव परिवार की बाड़ी में लगी फेंसिंग में दौड़ रहे करंट ने उन्हें झटका दिया। तेज करंट से परसोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई।

          मृतक के बड़े भाई भोला प्रसाद नामदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खेत मालिक ने जानलेवा करेंट बाड़ी में छोड़कर इंसानी जान से खिलवाड़ किया है। घटना की सूचना तत्काल 181 और डायल 100 पर दी गई, जिसके बाद चंदिया थाना पुलिस को रवाना किया गया, लेकिन देर तक पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर खुलेआम प्राणघातक करेंट लगाने वाले पर कब होगी सख्त कार्रवाई? क्या कानून ऐसे लापरवाह लोगों पर नकेल कसेगा, या यह मामला भी समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा—यह आने वाला वक्त तय करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow