बड़ी घटना : सड़क हादसे में दो की मौत,चार से पांच घायल

Aug 11, 2025 - 22:48
 0  193
बड़ी घटना : सड़क हादसे में दो की मौत,चार से पांच घायल

उमरिया। अमरपुर बरही मार्ग पर बड़ा हादसा होने की खबर है, इस घटना में दो लोगो की मौके पर मौत हो गई है, वही चार से पांच लोगों को 108 की मदद से बरही अस्पताल ले जाया जा रहा है।  ईएमटी संग्राम सिंह ने बताया कि दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई है।  मृतकों को अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है, घटना की खबर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और ज़रूरी तफ्तीश कर रही है।  दो मृतको में एक के पास आधार कार्ड होने की वजह से इन का नाम वीर दास पिता रवि राम कोल ग्राम मुंगवानी के रूप में शिनाख्त हुई है, वही दूसरे मृतक का नाम फिलहाल साफ नही हुआ है।  घटना की खबर परिजनों को दी जा रही है,जिसके बाद एक दूसरे मृतक और घायलों के नाम साफ होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow