सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेज रकम की कर रहा था डिमांड,4 साल बाद गुजरात से गिरफ्तार
उमरिया। चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों की माने तो मानपुर पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।विदित हो कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर नाबालिक की अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपये की डिमांड कर रहा था,जिस पर नाबालिका ने परिजनों के साथ मानपुर थाने पहुंचकर चार साल पहले यानी वर्ष 2021 के फरवरी माह में शिकायत दर्ज की थी,जिस पर मानपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रम 60/21 धारा 384,506,509 (ख),पॉक्सो एक्ट 11(बी)/12 एवम लैंगिक अपराधों के बालको का संरक्षण अधिनियम 66 (ई) के तहत प्रकरण पँजिबद किया था।
प्रकरण के बाद से आरोपी था फरार
इस संवेदनशील मामले में प्रकरण पँजिबद होते ही आरोपी विमल चौधरी कानून के डर से फरार हो गया था,इस बीच आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भरसक प्रयास की परन्तु कामयाबी नही मिल सकी, बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी के गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।गम्भीर अपराध में शामिल आरोपी के गिरफ्तारी पर एसपी निवेदिता नायडू ने मानपुर पुलिस को बधाई दी है।
आपको बता दे आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर एसपी निवेदिता नायडू ने विशेष टीम गठित की थी,जिसमे एएसआई आनंद केदार,हेड कॉन्स्टेबल विकाश मिश्र,कांस्टेबल राजेन्द साहू थे, जिन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी ही सूझबूझ के साथ आरोपी को गुजरात (मोरबी) से गिरफ्तार किया है और शनिवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।
What's Your Reaction?