बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन कल
उमरिया। बिजली की अघोषित कटौती, महीनो से खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने तथा अन्य समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 मई को 11.30 बजे महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि जिले के नागरिक एक बार फिर बिजली की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण अंचलों मे सैकड़ों ट्रांसफार्मर महीनो से जले पड़े हें। मेंटीनेन्स के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है। दर्जनो गावों मे साल-साल भर से आपूर्ति ठप्प है, जिसे लेकर पीडि़त जनता गोहार लगा रही है, परंतु सरकार के कानो मे जूं तक नहीं रेंग रही।
लोगों की इस समस्या को लेकर कांग्रेस द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित जिला-ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
What's Your Reaction?