मोदी सरकार का बजट जनविरोधी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला - नईम
उमरिया। कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मो0 नईम ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजटआम जनता के लिए निराशाजनक और पूंजीपतियों के लिए फायदेमंद है।उन्होंने कहा कि देश पहले ही गरीबी,महंगाई और बेरोजगारी के संकट से गुजर रहा है,लेकिन मोदी सरकार ने इस बजट में जनता को कोई राहत नहीं दी है।
मो0 नईम ने कहा कि देश का किसान पहले से ही बदहाल स्थिति में है, लेकिन फिर भी इस बजट में किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है,युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं,लेकिन सरकार ने उन्हें कोईअवसर देने की बजाय केवल आंकड़ों की बाजीगरी की है। उन्होंने कहा कि यह बजट उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है,जबकि गरीब और मध्यम वर्ग को इसमें कोई राहत नहीं दी गई। महंगाई चरम पर है, आवश्यक वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
मो0 नईम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह बजट साफ दर्शाता है कि यह सरकार केवल कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। जनता की उम्मीदों को फिर से तोड़ते हुए यह बजट पूरी तरह निराशाजनक साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता की आवाज उठाती रहेगी और जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगी।
What's Your Reaction?