एसटीएफ के बाद बांधवगढ की कमान अब माया के हाथ
उमरिया I जबलपुर में नेशनल डॉग शो में अवार्डेड माया डॉग एसटीएफ के बाद अब बांधवगढ में वन अपराध को रोकने पार्क अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद करेगी। बुधवार की दोपहर बांधवगढ धरा में अपने हैंडलर के साथ पहुंची माया डॉग पूर्व में क़ई वन अपराधों में अपराधियों के धर-पकड़ में महती भूमिका निभा चुकी है।
सूत्रों की माने तो करींब ढाई वर्ष की माया डॉग बेल्जियम नस्ल की स्वान है, जिस वजह से इसकी स्फूर्ति और सूंघने की क्षमता और दूसरे स्वानो से अधिक है।
विदित हो कि पिछले साल 2023 के अंतिम माह 21 दिसम्बर को वैली डॉग की किन्ही कारणों से मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही अपराधियों के धर-पकड़ के लिए विशेष डॉग की अनुपलब्धता रही है।अब वैली डॉग की मौत के करींब दो माह बाद माया डॉग की नियुक्ति से पार्क अमला अति उत्साही है, निश्चित ही बांधवगढ में वन अपराध को रोकने माया डॉग का विशेष योगदान रहेगा।
What's Your Reaction?