चंद घँटों में दो घरों के चिराग बुझे .....

Feb 16, 2024 - 21:14
 0  109
चंद घँटों में दो घरों के चिराग बुझे .....

गांव में दो अलग अलग हादसों में बेटे एवम बेटी ने मौत को गले लगाया

उमरिया I  पाली थाने के ग्राम जमुहाई में एक ही दिन युवक-युवती ने फंदे में झूलकर आतमघाती कदम उठा कर मौत को गले लगाया है।  मूल रूप से विशेष जनजाति बैगा समाज के ये दोनों युवक युवती किन कारणों से मौत को गले लगाए है, फिलहाल साफ नही है, हालांकि घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ली है और पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दी है।

          चंद घँटों में एक ही गांव में दो अलग अलग घरों के बेटी एवम बेटे का इस तरह आतमघाती कदम उठाना किसी के गले नही उतर रहा, वही इस घटना से पूरा गांव शोक संतप्त है, वही परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

          बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह राजधानी पिता लालमन बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी जमुहाई अपने ही मकान में फंदे में लटकता मिला है, वही इस घटना के बाद नजदीक में रहने वाली 14 वर्षीय युवती ने भी घर से कुछ दूर जाकर पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।  जिसकी उसी दिन गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे पेड़ पर लटकता शव मिला है।  ये दोनों घटना एक ही दिन हुई है, जिस वजह से क़ई तरह के कयास लगाए जा रहे है, पर फिलहाल मौत के कारण साफ नही है, पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow