सड़क के ऊपर सामग्री रखकर रास्ता अवरूद्ध करने वाले 10 दुकान संचालको पर हुई कार्यवाही

Oct 18, 2022 - 17:15
 0  49
सड़क के ऊपर सामग्री रखकर रास्ता अवरूद्ध करने वाले 10 दुकान संचालको पर हुई कार्यवाही

उमरिया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी  के. एस. ठाकुर के मार्गदर्शन में  दल प्रभारी  नारायण दुबे तथा जितेंद्र तिवारी, महेश रजक, बबलू, जग्गू, किशन, निशांत आदि के द्वारा नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कचरा फैलाने वालों तथा प्रतिबंधित पॉलिथीन उपयोग करने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के साथ साथ सड़क के ऊपर व्यापारियों के द्वारा अपना सामान रख कर सड़क को अवरूद्ध किया गया था ऐसे करीब 10 व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई सड़क में रखी सामग्री हटाई गई तथा सामग्री को जप्त किया गया।

          इसी परिप्रेक्ष्य में चंदन डिस्पोजल तथा जय झूलेलाल डिस्पोजल दुकान पर आकस्मिक  निरीक्षण दल के साथ किया गया जिसमे  प्रतिबंधित पॉलिथीन से संबंधित सामग्री नही पाई गई । ऐसे दुकानदार जो सड़क में कचड़ा डाल के गंदगी फैलाते हैं उन 17 दुकानों में 1950 रुपए का जुर्माना वसूला गया।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow