वनभूमि में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

Jan 24, 2025 - 22:25
 0  23
वनभूमि में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

मानपुर के दुलहरा एवं नाचन देवी सहित आसपास की करीब 25 से 30 एकड़ वनभूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

उमरिया/मानपुर। उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र मानपुर के परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार ने वनभूमि में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाही की है। वनभूमि में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मानपुर के दुलहरा, नाचन देवी सहित आसपास के क्षेत्र की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही मे कई एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से अतिक्रमण कारियो में हडकंप मच गया। इससे करीब तीन दिन पहले भी बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय के निर्देशन मे परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश कुमार अहिरवार एवं उनकी टीम द्वारा मानपुर के रोहनिया पेट्रोल पंप, सरमनिया, ज्वालामुखी मोड़, भड़ारी मोड़ मे कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया था जिससे इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कर्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं परिक्षेत्र अधिकारी ने वनभूमि में किये गये अतिक्रमण कर्ताओं को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्यवाही करते हुए वन अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

          वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि वन विभाग की टीम अब क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वन विभाग पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे विशेष रणनीति बनाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow