लेप्टोस्पाईरासिस से ग्रस्त कपिल की हालत बेहतर, जल्द हो सकती है छुट्टी

Mar 22, 2024 - 23:14
 0  49
लेप्टोस्पाईरासिस से ग्रस्त कपिल की हालत बेहतर, जल्द हो सकती है छुट्टी

फरवरी में हफ्ते भर के अंदर दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भेजे 25 और सैंपल

उमरिया।  चूहों की यूरिन से फैलने वाली लेप्टोस्पाईरासिस बीमारी से ग्रस्त कपिल पिता महेश सचदेव निवासी शांति मार्ग उम्र 35 वर्ष की हालत पहले से बेहतर है,चिकित्सकों की माने तो जल्द ही कपिल स्वस्थ होकर घर वापस आ सकेंगे।

          आपको बता दे कपिल महीने भर के अधिक समय से लेप्टोस्पाईरासिस नामक बीमारी से ग्रस्त है,जो 16 फरवरी से मेडिकल कालेज जबलपुर में इलाजरत है।आपको बता दे उक्त गैर संक्रामक परन्तु जूनोटिक बीमारी लेप्टोस्पाईरासिस से फरवरी माह में मानपुर में दो मौतें हुई है, जिसके बाद से ही इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट हुआ है।  इस बीमारी से फरवरी माह की 14 तारीख को 03 साल की आर्या पिता रामध्रुव पटेल निवासी नोगवा (मानपुर) एवम अजय पिता रमा कांत बैगा उम्र 13 निवासी सेमरा (मानपुर) की 21 तारीख की मौत हो चुकी है।  इन दोनों की मौत के बाद शांति मार्ग निवासी कपिल सचदेव भी 16 फरवरी को पोसिटिव हुए थे, जिसके बाद मेडिकल कालेज जबलपुर में इलाजरत है। 

          फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के परिवार और उनके मकानों के आसपास दो दर्जन से अधिक अस्वस्थ लोगों के सैंपलिंग की है, जल्द ही रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद ये साफ हो सकेगा कि जिले में लेप्टोस्पाईरासिस बीमारी किस अनुपातिक रेश्यो से बढ़ी है।  नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने इस बीमारी को लेकर बताया कि बैक्टेरिया संक्रमित जानवरों के यूरिन से फैलती है, बीमारी से ग्रस्त लोगों में लक्षण के रूप में सर दर्द, मांस पेशियों में दर्द, उल्टी, दस्त, घबराहट होना होता है, ये जल्दी ठीक भी हो सकता है, पर फिर से लक्षण सामने आते है, दूसरे चरण में ये बीमारी अधिक प्रभावी होती है, इसमे किडनी या लिवर फेलियर होने का भी खतरा होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow