मानव ने दिखाई मानवता, 100 डायल डियूटी पर उपस्थित पुलिस स्टाफ द्वारा बचाई गई युवक की जान
युवक द्वारा 100 डायल पर कॉल कर स्वयं को जान से मारने (आत्महत्या करने) की दी गई थी सूचना
थाना कोतवाली 100 डायल ने मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान
उमरिया। दिनांक 22.03.2024 की रात करीब 01:15 बजे कॉलर राहुल द्विवेदी द्वारा 100 डायल पर स्वयं को जान से मारने (आत्महत्या करने) की सूचना दी गई है जिसकी सूचना उमरिया 100 डायल कंट्रोल रूम को प्राप्त होने पर मामला कोतवाली क्षेत्र से संबंधित होने के कारण थाना कोतवाली 100 डायल वाहन में डियूटीरत स्टाफ को प्राप्त सूचना से अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।
थाना कोतवाली 100 डायल डियूटी पर उपस्थित सउनि विनोद सिंह तत्काल कॉलर द्वारा बताये गये घटनास्थल घघरी गांव पाली रोड के लिये रवाना हुये एवं घटनास्थल पर पहुंचकर कॉलर को लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु कॉलर द्वारा फोन रिसीव नही किया जा रहा था जिस पर सउनि विनोद सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अपनी सूझबूझ से कार्य करते हुये आसपास सभी जगह कॉलर की तलाश की गई जिस पर पास के ही पेड पर कॉलर फांसी के फंदे पर लटकते हुये पाया गया, जिसे सउनि विनोद सिंह व उनके हमराह स्टाफ द्वारा तुंरत फंदे से निकालकर जिला अस्पताल उमरिया लाया गया, जिससे कॉलर की जान को बचाया जा सका। वर्तमान में कॉलर सुरक्षित एवं खतरे से बाहर है,मामले में उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । संपूर्ण कार्यवाही में 100 डायल डियूटी पर तैनात सउनि विनोद सिंह एवं उनके हमराह स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
What's Your Reaction?