बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले, गाजे-बाजे के साथ पिता ले आए अपने घर…

Oct 22, 2023 - 05:27
 0  246
बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले, गाजे-बाजे के साथ पिता ले आए अपने घर…

अपने कलेजे के टुकड़े को जिस पिता ने नम आंखों से विदा किया था, उसी पिता ने बेटी को ससुराल से अपने घर ले आ गए और वो भी गाजे-बाजे के साथ. अब ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और इस पिता की जमकर तारिफ हो रही है.

          दरअसल पिता प्रेम गुप्ता ने बेटी साक्षी गुप्ता की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से साक्षी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद पिता ने बेटी को वहां से निकालने का फैसला किया. बेटी को ससुराल में परेशान होता देख पिता ने बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बेटी को वापस घर लेकर आए.                        जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल 2022 को साक्षी गुप्ता की शादी सचिन कुमार नाम के युवक से हुई थी. सचिन झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और रांची के सर्वेश्वरी नगर में रहते है. पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही साक्षी को प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप ये भी है कि सचिन पहले से शादीशुदा है. उसने एक नहीं,बल्कि दो-दो शादियां कर रखी थीं. इधर, तीसरी शादी करने के बाद भी वह साक्षी के साथ नहीं रहता था. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को पूरे सम्मान के साथ वापस लाया. अब ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और इस पिता की जमकर तारिफ हो रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow